
झाबुआ, 10 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
झाबुआ जिले में 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन 9 अप्रैल 2025, बुधवार को सायं 4 बजे कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड़ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्पमाला, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें पेंशन संबंधी दस्तावेज जैसे पीपीओ एवं जीपीओ भी प्रदान किए गए।
कलेक्टर नेहा मीना ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि,
“सेवाकाल में हम अपने कार्यों में इतने व्यस्त रहते हैं कि परिवार और समाज के लिए समय नहीं निकाल पाते। अब जब सेवा समाप्त हो गई है, तो इस अमूल्य अनुभव का उपयोग समाज के उत्थान एवं परिवारिक दायित्वों के निर्वहन में करें। आगामी जीवन के लिए मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं।”
सम्मानित सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी
इस अवसर पर निम्न कर्मचारियों को सम्मानित किया गया:
- श्री विजय कुमार जैन
- श्री शैलेष कुमार डोशी
- श्री कृष्णईकांत भट्ट
- श्री गणेश गणावा
- श्री मादुलाल खतेड़िया
- श्रीमती कमला व्यास
- श्रीमती कुसुम कनेश
- श्रीमती इन्द्रा जैन
- श्री नसीम अख्तर खान
उपस्थित गणमान्य
समारोह में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड़, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, सिविल सर्जन, कार्यालय प्रमुख मनोहरदास चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी, वरिष्ठ नागरिक पेंशन एसोसिएशन के सदस्य एवं सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अंतिम युद्ध – रिंकू रुनवाल
एसडी न्यूज एजेंसी, झाबुआ
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.