शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

 

झाबुआ, 10 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, झाबुआ में 9 अप्रैल 2025 को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ, श्रीमती विधि सक्सेना के मार्गदर्शन में, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सुभाष सुनहरे की अध्यक्षता और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिव कुमार डावर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

शिविर को संबोधित करते हुए द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सुभाष सुनहरे ने कहा—

“विधिक साक्षरता केवल कानून जानने तक सीमित नहीं है, बल्कि उसे समझना, उसका पालन करना और अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहना भी आवश्यक है। कानून केवल किताबों में नहीं, बल्कि हमारे व्यवहार, सोच और आचरण में भी झलकना चाहिए।”

उन्होंने नशा उन्मूलन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि—

“नशा सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, समाजिक स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर विषय है। विशेषकर छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी इसकी चपेट में आ सकते हैं। नशा व्यक्ति की सोच, क्षमता और भविष्य को बर्बाद कर देता है। इससे दूरी बनाना ही सच्ची जागरूकता है।”

सचिव श्री शिव कुमार डावर ने आईटी एक्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को साइबर अपराध से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा—

“फिशिंग, हैकिंग और सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। डिजिटल युग में डेटा की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। साइबर अपराध की शिकायतें तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर करें।”

लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता श्री विश्वास शाह ने नालसा (NALSA) की लीगल एड डिफेंस योजना की जानकारी देते हुए छात्रों को नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी और विभिन्न कानूनी पहलुओं को सरल भाषा में समझाया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री उदय ने किया। अंत में कॉलेज प्राचार्य श्री गिरिश गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों से आग्रह किया कि—

“जो ज्ञान आपने आज प्राप्त किया है, उसे केवल अपने तक न रखें, बल्कि समाज में भी उसका प्रचार-प्रसार करें।”

अंतिम युद्ध – रिंकू रुनवाल
एसडी न्यूज एजेंसी, झाबुआ

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading