
पेटलावद में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ, कार्यकर्ताओं को बताया स्तंभ
पेटलावद, 10 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
महिला एवं बाल विकास मंत्री और पेटलावद क्षेत्र की विधायक श्रीमती निर्मला भूरिया ने कहा कि
“मेरा यह कार्यालय मेरी इच्छा से नहीं, बल्कि हमारे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में चलेगा।”
वे बुधवार को पेटलावद स्थित अपने नए कार्यालय के शुभारंभ, सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह को संबोधित कर रही थीं।
मंत्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि
“मैं विगत 40 वर्षों से पेटलावद क्षेत्र की जनता के बीच रहकर सेवा कर रही हूं। इस धरती का हर गांव, हर फलिया मेरे लिए परिचित है। एक समय था जब यहां न बिजली थी, न सड़क, न पानी। लेकिन आज क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता, सड़क नेटवर्क, खेतों तक पानी, और उत्पादन में वृद्धि ने हमारी पहचान बदल दी है।”
उन्होंने आगे कहा कि
“सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं, अस्पतालों की भव्य इमारतें बन रही हैं — यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। मैं मंत्री हूं, क्योंकि आप सभी कार्यकर्ता हैं।”
भानु भूरिया और अन्य नेताओं का संबोधन
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भानु भूरिया ने कहा,
“हमारी सरकार कार्यकर्ताओं के खून-पसीने से बनी है। पद और प्रतिष्ठा उन्हीं की देन है।”
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि
“जब देश में ऐतिहासिक कानून बन रहे थे, तब कांग्रेस के नेता संसद में मौन थे। अब फिर से ‘एक देश, एक चुनाव’ जैसा ऐतिहासिक कानून आने वाला है। कार्यकर्ता इसके लिए तैयार रहें।”
जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने कहा कि
“होली की भावना यही सिखाती है कि भेदभाव भूलाकर सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करें।”
वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखी लाल मेहता ने महिला बाल विकास विभाग को ‘A+’ ग्रेड मिलने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि
“यह क्षेत्र की बेटी और विधायक निर्मला भूरिया की मेहनत का परिणाम है।”
हवन, स्वागत, पुष्पवर्षा और आभार
मंत्री भूरिया ने गृह शांति हेतु आयोजित हवन में आहुति देकर कार्यालय शुभारंभ किया।
ब्राह्मणों को दक्षिणा देकर सम्मान प्रकट किया गया।
बाद में उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर पुष्पवर्षा कर उनका आभार जताया और व्यक्तिगत भेंट कर संवाद किया।
सम्मेलन में रहे ये प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
- मंडल अध्यक्ष: झकनावद – जितेंद्र सिंह राठौर, सारंगी – सुखराम मोरी, रायपुरिया – लक्ष्मण मालीवाल, पेटलावद – संजय कहार, रामा – राजेश पारगी, पारा – करण सिंह आमलियार
- जनपद उपाध्यक्ष: दुर्गा पडियार
- मोर्चा अध्यक्ष: किसान – मुकेश पडियार, अनुसूचित जनजाति – अजमेर सिंह भूरिया, पिछड़ा वर्ग – सोनू विश्वकर्मा, अनुसूचित जाति – जगदीश जाटव, व्यापारी प्रकोष्ठ – संजय भंडारी
- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष: मनोहर लाल भटेवरा
- अन्य पदाधिकारी: बी.एल. जाजपर, कालू सिंह निनामा, संदीप माडोत, रमेश गुर्जर, भूपेंद्र सिंह सेमलिया, दुर्गादास सिंह, अनसीन माछलियां, ओंकार सिंह, मदन भुरा, मीसा बदी, उच्छ्ब लाल चौहान आदि।
संचालन: संजय कहार ने किया
मीडिया प्रभारी: जितेंद्र मेहता, पेटलावद
अंतिम युद्ध – निलेश सोनी
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.