
तेज रफ्तार ने टाली बड़ी दुर्घटना, गेहूं की बोरियों में दबे यात्री, कोई जनहानि नहीं
पेटलावद, 9 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
पेटलावद-बदनावर मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लाड़की नदी के पुल पर तेज रफ्तार यात्री बस और गेहूं से भरी आईसर ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गई और उसके पीछे चल रही एक आर्टिका कार गेहूं की बोरियों के नीचे दब गई।
घटना में कार में सवार छह लोगों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, थांदला से इंदौर जा रही एक निजी भाभर यात्री बस तेज रफ्तार में थी। जैसे ही बस लाड़की नदी पुल पर पहुंची, सामने से आ रही एक आईसर ट्रक (MP 45 H 0504) से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पुल पर ही पलट गई और उसमें लदा गेहूं नीचे गिर गया।
उसी दौरान पीछे से आ रही आर्टिका कार (MP 23 AH 4913) गेहूं की बोरियों के नीचे दब गई।
कार में सवार मेघनगर निवासी श्रेयांश जैन, संजय जैन, संगीता जैन, मनीष जैन, मोहनबाई जैन एवं प्राची जैन को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।
सड़क मार्ग जाम, पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से शुरू कराया यातायात
हादसे के कारण दोनों ओर लगभग एक-एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पेटलावद टीआई दिनेश शर्मा और तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को संभाला।
ट्रक को हटाकर मुख्य मार्ग साफ किया गया और वाहनों को नदी के वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया।
दुर्घटना में एंटी करप्शन फोर्स के असिस्टेंट चीफ संजय पावेचा भी थे सवार
इस हादसे में एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स झाबुआ के असिस्टेंट चीफ संजय कुमार पावेचा भी अपनी कार से अपने परिवार के साथ उज्जैन के उन्हेल में एक निजी कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे में उनकी कार भी गेहूं की बोरियों में दब गई थी। वे भी बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – बस ड्राइवर की लापरवाही बनी कारण
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि
“बस ड्राइवर बस को सांप की तरह रेंगते हुए चला रहा था। यदि बस पलट जाती तो 20 फीट गहरी खाई में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। यह पूरी तरह से बस चालक की लापरवाही का नतीजा है।”
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त बस का ड्राइवर रोज ही बस को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाता है, जिससे ऐसे हादसों की संभावना बनी रहती है।
बड़ा हादसा टला, पर लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हालांकि, इस हादसे में कोई जान नहीं गई, पर यह एक गंभीर लापरवाही का मामला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस मार्ग पर यातायात की निगरानी बढ़ाई जाए।
– रिपोर्ट: निलेश सोनी
एसडी न्यूज एजेंसी, पेटलावद
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.