
पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग पर अड़े कांग्रेसी
पिपलौदा, 9 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिपलौदा ने ब्लॉक महामंत्री नितेश सुराणा पर दर्ज एफआईआर को झूठा बताते हुए उसके विरोध में मंगलवार को झंडा चौक से नाका नं. 1 तक रैली निकाली। रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी संदीप मालवीय को ज्ञापन सौंपा।
ईद की शुभकामना पोस्ट पर हुआ विवाद
ज्ञापन में बताया गया कि ईद-उल-फितर के अवसर पर ब्लॉक महामंत्री नितेश सुराणा द्वारा फेसबुक पर भाईचारे व सद्भावना की पोस्ट साझा की गई थी, जो पिपलौदा की गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है। लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कुछ लोगों ने इस पोस्ट को आपत्तिजनक बताकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके कुछ दिनों बाद पुलिस ने दबाव में आकर एफआईआर दर्ज कर ली।
कांग्रेस का आरोप है कि संघ कार्यकर्ताओं द्वारा धमकियां भी दी गईं, जिन पर की गई शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन में एफआईआर को निरस्त करने व धमकियों के संबंध में तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।
राजनीति में धार्मिक स्थलों का न हो दुरुपयोग: कांग्रेस
रैली पूर्व झंडा चौक पर आयोजित सभा में महात्मा गांधी व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने संघ की कार्यप्रणाली की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए ईदगाह जैसे धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं होना चाहिए। कुछ जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा गया कि वे स्पष्ट करें कि वे भाईचारे के साथ हैं या संघ के साथ।
4 दिन की मोहलत, अन्यथा थाने का घेराव
कांग्रेस कार्यकर्ता नाका नं. 1 पर तपती धूप में भी डटे रहे और जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया। एसडीओपी से चर्चा के बाद उन्हें 4 दिन में कार्यवाही का आश्वासन मिला, जिसके बाद मामला शांत हुआ। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही नहीं हुई, तो पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा।
प्रशासन रहा मुस्तैद
प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार देवेंद्र दानगढ़ सहित पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस विरोध रैली में जिला पंचायत सदस्य डी.पी. धाकड़, राजेश भरावा, पूर्व जिला सहकारिता अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी, शेखर गेहलोत, हिम्मत सिंह श्रीमाल, मन्नान कड़पा, जनपद अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, पार्षद पप्पू चोरड़िया, कन्हैया हाड़ा, राधेश्याम चौहान (ब्लॉक अध्यक्ष बड़ावदा), पदमा हिंगड़, राशिद खान पठान, मनोहरलाल शर्मा, नंदराम शाह, संजय पाटीदार, दिलीप सिंह, मोहम्मद रऊफ कादरी, महेश नांदेचा, राहुल शर्मा, प्रकाश पाटीदार, बाबूलाल काग, समर्थ पाटीदार, दिनेश चारेल, शैलेन्द्र कटारिया, रईस मंसूरी, नितिन चौहान, पप्पू बैरागी, जियाउद्दीन कुरैशी, अंतर सिंह शरण, जगदीश जाट, अर्जुन सिंह, भैरूलाल जाट, रोशन जैन, कैलाश शाह, पुरुषोत्तम शर्मा, साहिल शाह, साजिद कादरी, कदीर कादरी, सुभान कादरी, प्रेम नारायण गुजराती और आशीष गुजराती सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
– रिपोर्ट: प्रफुल जैन
एसडी न्यूज एजेंसी, पिपलौदा
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.