
क्लब की वार्षिक गतिविधियों की दी गई प्रस्तुति, पौधारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र
पेटलावद, 06 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
इनर व्हील क्लब ऑफ राइस पेटलावद में शनिवार को इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 3040 की जिला अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी शर्मा की आधिकारिक यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर क्लब द्वारा वर्षभर में की गई सामाजिक गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के स्वागत गीत व माला अर्पण से हुई। तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। जया मेहता द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने राष्ट्रगीत और इनर व्हील प्रार्थना का सामूहिक गायन किया।
क्लब अध्यक्ष मनीषा संजय मेहता ने अतिथियों का स्वागत भाषण दिया। क्लब की वार्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति प्रीति पटवा द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई, जिसमें समाजसेवा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण से संबंधित विविध कार्यों का संक्षिप्त विवरण था।
कार्यक्रम में केक काटकर दिवस को यादगार बनाया गया, साथ ही अर्हम नर्सिंग कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम को रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय मेहता, वर्षा मेहता, स्वीटी भंडारी, और श्रुति सोलंकी ने भी संबोधित किया। संचालन संजना भंडारी और मोना मुरार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब से अनूप मेहता, रवि मेहता, अल्पित गांधी, तथा इनर व्हील क्लब की सदस्य अलका गांधी, पूजा सोनी, अल्पना पटवा, जया पालरेचा, रिंकन बरबेटा, निक्की छजलानी, दुर्गा चौहान, रानू भंडारी, और प्रीती मेहता सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.